दर्दनाक सड़क हादसा : पेड़ से बाइक टकराने से एक भाई की मौत-दूसरा गंभीर रूप से घायल, लौट रहे थे दोनों अपने घर

दर्दनाक सड़क हादसा : पेड़ से बाइक टकराने से एक भाई की मौत-दूसरा गंभीर रूप से घायल, लौट रहे थे दोनों अपने घर

हिमाचल जनादेश ,ऊना (संवाददाता )

जिला ऊना के अंतर्गत उपमंडल गगरेट के बड़ोह गांव से एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। जहां बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने से 30 वर्षीय युवक की मौत व एक अन्य गंभीर रूप से घायल हुआ है।

जानकारी के अनुसार रात को दोनों भाई बाइक पर सवार होकर कलोह गांव में एक कार्यक्रम से वापिस अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान बड़ोह पहुंचते ही चालक ने बाइक से नियंत्रण खो दिया और बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। दोनों भाई घायल अवस्था में सड़क पर गिर पड़े।

एक नजर इधर भी – छात्रा से यौन उत्पीड़न मामले में सरकारी स्कूल के लेक्चरर को किया गिरफ्तार, पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज

स्थानीय लोगों द्वारा एम्बुलेंस की मदद से दोनों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल गगरेट पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने बाइक चालक को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे को प्राथमिक इलाज के बाद क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रैफर किया गया है। वहीं मृतक की पहचान विवेक पुत्र युद्धवीर सिंह के रूप में हुई है।

थाना प्रभारी गगरेट अशोक कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया है। वहीं पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आगामी जांच की जा रही है।

Leave a Reply