हिमाचल जनादेश ,शिमला (संवाददाता)
राजधानी शिमला के अंतर्गत रामपुर के ननखड़ी में कार अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कार ड्राइवर की मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हादसा कोफराधार के पास हुआ। मृतक की पहचान देवेंद्र श्याम के रूप में हुई है। वह अपनी ऑल्टो कार से खेत में जा रहा था। रास्ते में उसने गाड़ी से कंट्रोल खो दिया और कार खाई में गिर गई।
आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मृतक के शव को खाई से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए ननखड़ी अस्पताल पहुंचाया।