कांगड़ा : वाहन ओवरटेक करते समय कार की टक्कर से राहगीर की मौत,पुलिस ने किया मामला दर्ज

कांगड़ा : वाहन ओवरटेक करते समय कार की टक्कर से राहगीर की मौत,पुलिस ने किया मामला दर्ज

हिमाचल जनादेश,काँगड़ा (संवाददाता )

कांगड़ा के अंतर्गत भट्टू में अनियंत्रित कार ने राहगीर को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उसे निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आज पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

जानकारी के अनुसार पालमपुर के कंडबाड़ी क्षेत्र के तीन युवक मंगलवार देर शाम किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शाहपुर कार से जा रहे थे। जब वह पठानकोट-मंडी नेशनल हाइवे पर भट्‌टू के पास पहुंचे तो उन्होंने वाहन से कार को ओवरटेक करने की कोशिश की, जिसके चलते उनकी कार अनियंत्रित हो गई। इस दौरान राहगीर भी कार की चपेट में आकर गंभीर घायल हो गया।

एक नजर इधर भी – पत्रकार पर हमला होने पर चंबा प्रेस क्लब द्वारा उपायुक्त माध्यम से सरकार को पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर सौंपेगा ज्ञापन

आसपास के लोगों ने तुरंत उसे निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान हेमराज के रूप में हुई है। वहीं, पुलिस ने बुधवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। साथ ही कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply