हिमाचल जनादेश, ऊना (संवाददाता )
ऊना जिले में एक बस दुर्घटना में कंडक्टर की मौत हो गई। वहीं तीन यात्री घायल बताए जा रहे हैं। बस में करीब 15 यात्री सवार थे। घायलों को ऊना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, हरियाणा रोडवेज बस नंबर HR-38GY-9607 बल्लभगढ से बेजनाथ जा रही थी। इसी दौरान बस अनियंत्रित होकर बडूही बाजार में एक पड़े से टकराकर दूसरी तरफ दुकानों में जा घुसी।
हादसा बुधवार सुबह 3:40 पर पेश आया। बस फरीदाबाद से बैजनाथ जा रही थी। हादसा इतना जबरदस्त था कि बस पेड़ से टकराने के बाद दूसरी तरफ एक मकान में जा घुसी, जिससे घर की दीवार गिरने से अंदर सो रहे परिवार को भी गंभीर चोटें लगीं।
एक नजर इधर भी – काँगड़ा : एचआरटीसी बस दुर्घटना में नौ लोग घायल,सवार लोगों ने लगाया आरोप
बस में बैठी पांच से सात सवारियों को गंभीर रूप से चोटें आई हैं, जिन्हें एंबुलेंस के माध्यम से ऊना अस्पताल भेजा गया है। मौके पर जोल और अंब के पुलिसकर्मी भी पहुंच गए हैं और हादसे के कारणों की जांच कर रहे हैं।