कांगड़ा :एयरपोर्ट के पास बाइक व कार की टक्कर में एक युवक की मौत ,दो गंभीर रूप से घायल

कांगड़ा :एयरपोर्ट के पास बाइक व कार की टक्कर में एक युवक की मौत ,दो गंभीर रूप से घायल

हिमाचल जनादेश ,काँगड़ा (संवाददाता )

जिला काँगड़ा के अंतर्गत गगल के स्थित एयरपोर्ट के गेट के बाहर पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार देर सायं सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को डाक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज एवं अस्पताल टांडा में भर्ती करवाया है।

जानकारी के अनुसार मृतक युवक की पहचान अक्षित निवासी जवाली के रूप में हुई है। घायलों में शाश्वत और सूर्या दोनों निवासी डोला राजोल हैं। अक्षित बुआ के पास डोला आया था।सोमवार को उसने रिश्तेदार दोस्त शाश्वत और सूर्या को कांगड़ा की ओर जाने के लिए कहा। इसके बाद तीनों एक ही बाइक पर जा रहे थे। हवाई अड्डा के पुराने गेट के पास सामने से आई कार को चालक ने हाईवे से अंदर की ओर मोड़ लिया।

एक नजर इधर भी – कांगड़ा : पति संग स्कूटी पर घर जा महिला की ट्रक के पिछले टायर के नीचे आने से मौत, मामला दर्ज

इस दौरान बाइक के कार से टकराने से तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तीनों को डाक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज एवं अस्पताल टांडा पहुंचाया अक्षित ने दम तोड़ दिया। जांच अधिकारी बिजेंदर सिंह ने बताया कि घायलों के बयान दर्ज कर लिए हैं।

Leave a Reply