सिरमौर :पिकअप सड़क से लुढ़कर नीचे गहरी खाई में गिरने से दो की मौत,जाँच में जुटी पुलिस

सिरमौर :पिकअप सड़क से लुढ़कर नीचे गहरी खाई में गिरने से दो की मौत,जाँच में जुटी पुलिस

 

हिमाचल जनादेश ,पावंटा साहिब (डॉ.प्रखर गुप्ता )

जिला सिरमौर के राजगढ़ उपमंडल की शलेच कैंची के समीप रविवार शाम को एक दर्दनाक हादसा पेश आया है।हादसे में दो लोगों के मौत हो गई है।राजगढ़ पुलिस सूचना मिलते ही मौके के लिए रवाना हो गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शलेच कैंची के समीप एक पिकअप HP 08 A 5387 गहरी खाई में जा गिरी। पिकअप सड़क से लुढ़कर नीचे नदी में जा गिरी। दोनों तरफ गहरी खाई होने के कारण शवों को खबर लिखे जाने तक बाहर नहीं निकाला जा सका था।

एक नजर इधर भी – स्कूलों को लेकर हिमाचल सरकार का बड़ा फैसला:स्टूडेंट्स की संख्या के आधार पर किए जाएंगे डिनोटिफाई,पढ़े पूरी खबर

मृतकों की पहचान 37 वर्षीय विनोद कुमार पुत्र ध्यान सिंह निवासी चमाडी पोस्ट ऑफिस मधाना तहसील नेरवा जिला शिमला पिकअप का मालिक व चालक तथा उसका दूसरा साथी 45 वर्षीय दिलाराम पुत्र छेकू राम निवासी ललाना पोस्ट ऑफिस मधाना तहसील नेरवा जिला शिमला के रूप में हुई है।राजगढ़ पुलिस ने वाहन दुर्घटना का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

उधर राजगढ़ के डीएसपी अरुण मोदी ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से शवों को बाहर निकालने के लिए प्रयास कर रही है।

Leave a Reply